Bullets fired in University,one day before NAAC inspection/नैक निरीक्षण से एक दिन पहले विश्वविद्यालय में चली गोलियां

मेरठ। बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एमएसडबल्यू के छात्र हंस चौधरी पर आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार नकाब पोशो ने जानलेवा हमला कर दिया। हथियारों से लैस इन हमलावरों ने लाठी–डंडों और चाकू से हमला किया और कई राउंड फायरिंग भी की। साथ ही हमलावर हंस चौधरी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल हुए छात्र को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। अज्ञात के नाम मेडिकल थाना में तहरीर दी गई है। उसी के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

 

कौन है हंस चौधरी?

हंस चौधरी पुत्र अरविंद कुमार मुरादनगर का निवासी है। ये विश्विद्यालय में एमएसडब्ल्यू का छात्र है। हंस चौधरी पूर्व में विश्विद्यालय में एबीवीपी का  उपाध्यक्ष भी रह चुका हैं।

कल से विश्वविद्यालय में होना है नैक निरीक्षण

नैक निरीक्षण के लिए विवि में 6 सदस्य टीम कल पहुंच रही है जो 2 मार्च से लेकर 4 मार्च तक विवि का निरीक्षण करेगी। जो विवि को ग्रेड भी प्रदान करेगी।
नैक निरीक्षण से पहले विवि में फायरिंग होना छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है और विवि की छवि को भी धूमिल करता है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हंस चौधरी बुधवार को दोपहर में अपने दोस्तो के साथ खड़ा था तभी अचानक बाइक सवार नकाब पोशों ने उस पर जानलेवा हमला किया था।

Leave a Comment