Vice Chancellor inaugurated Indian Knowledge Tradition Source Center/कुलपति ने किया भारतीय ज्ञान परंपरा स्त्रोत केन्द्र का उद्द्याटन

मेरठ। 27 फरवरी 2023 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की माननीय कुलपति प्रो० संगीता शुक्ला जी द्वारा,राजनीति विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में हुए कार्यक्रम में विभाग की विवरणिका का विमोचन व भारतीय ज्ञान परंपरा स्त्रोत केन्द्र का उद्द्याटन किया गया।

कार्यक्रम के तत्वाधान में माननीय कुलपति महोदया ने भारत विद्या अध्ययन केन्द्र/हिन्दू स्टडी सेंटर की स्थापना की घोषणा की।

माननीय कुलपति जी द्वारा विभाग में NAAC की तैयारियों की भी प्रशंसा की गई जिससे विभाग के विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम में अथिति परिचय एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो० राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रखी गई।

प्रो० पवन कुमार शर्मा जी द्वारा विवरणिका का परिचय दिया गया एवं विस्तार से विवरणिका के संबध में बताया। तत्पश्चात प्रति कुलपति प्रो० वाई० विमला जी द्वारा विभाग की प्रशंसा की गई एवं विभाग की भूमिका विश्वविद्यालय को अग्रणी श्रेणी मे ले जाने वाली कड़ी बताया।

अंततः प्रो० राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक प्रो० संजीव कुमार शर्मा, प्रो० पवन कुमार शर्मा व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहें।

Leave a Comment