NAAC Inspection will run for 3 days in CCSU/सीसीएसयू में तीन दिन चलेगा ‘NAAC’ निरीक्षण

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कल 2 मार्च से NAAC निरीक्षण होने जा रहा है।राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) का ये निरीक्षण परिसर में तीन दिन तक चलेगा।

इसमें 3-3 लोगो की 2 टीमें शामिल होंगी।

पहली टीम में शामिल होने वाले सदस्य होंगे-

  • प्रो०अरुण दीवाकर नाथ बाजपई (चेयरमैन,पीयर टीम)
  • .प्रो०संजीव कुमार महाजन
  • प्रो०चंद्रसेकरन कल्याणीथेवर

दूसरे टीम के सदस्य होंगें-

  • प्रो०सुधांशु रंजन मोहपत्रा (सदस्य सचिव,पीयर टीम)
  • प्रो०बसवराज पद्मशाली
  • प्रो०अनुपमा शर्मा

 

निरीक्षण के प्रथम दिन दोनो टीमों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा, तत्पश्चात कुलपति द्वारा अतिथियों का भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत किया जाएगा।

सुबह नौ बजे दोनो टीमें कुलपति कार्यालय पहुंचेगी,कुलपति द्वारा प्रस्तुति के बाद इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) की प्रस्तुति होगी,उसके पश्चात दोनो टीमें करीब 11 बजे पहली विजिट के लिए रवाना होंगी।

पहली विजिट में प्रथम टीम – राजनीतिक विज्ञान विभाग,अर्थशास्त्र,शिक्षा,ललित कला एवं मनोविज्ञान विभाग में निरीक्षण के लिए पहुंचेगी और इसी क्रम में दूसरी टीम– भौतिकी,भूगोल, आनुवंशिक और पादप प्रजनन, गणित,सांख्यिकी विभाग का निरीक्षण करेगी।

तत्पश्चात 1:30 बजे मध्याहन-भोजन के लिए अतिथि कम्युनिटी हॉल की और प्रस्थान करेंगे।

2:30 बजे दोनो टीमें फिर से विभागों में निरीक्षण शुरू करेंगी।

पहली टीम – इतिहास,ऊष्मायन केंद्र, हिंदी,उर्दू,वाणिज्य, गृह विज्ञान,व्यवसाय अध्ययन संस्थान (IBS),समाजशास्त्र,अंग्रेजी,संस्कृत विभाग में निरीक्षण करने पहुंचेंगी वहीं दूसरी टीम -इसी क्रम में कानूनी अध्ययन, रसायन विज्ञान, बागवानी, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, विष विज्ञान विभाग,(CIF),वनस्पति विज्ञान विभाग, सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी(SCRIET) एवं लड़कों का छात्रावास का निरीक्षण करेगी।

शाम 6:00 बजे दोनो टीमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में ‘सांस्कृतिक संध्या‘(सांस्कृतिक कार्यक्रम) में पहुंचेंगी।
इस बाद दोनो टीमें कार्यालय में चर्चा करेंगी।
इसके बाद रात 8:00 बजे कुलपति आवास लॉन में रात्रिभोज होगा।

 

 

दूसरे दिन

3 मार्च को सुबह 8:00 बजे से दोनो टीमें निरीक्षण शुरू कर देंगी।
सूची में क्रमअनुसार निरीक्षण होने वाले विभाग हैं-

  • वृक्षारोपण
  • बालिका छात्रावास
  • केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र
  • कैंटीन
  • साहित्य कुटीर
  • कंप्यूटर केंद्र
  • कृषि अनुसंधान फार्म
  • शारीरिक शिक्षा (व्यायामशाला) खेल परिसर
  • दारा सिंह कुश्ती हॉल
  • पत्रकारिता और जनसंचार विभाग और स्टूडियो

 

 

1:00 बजे मध्याहन-भोजन के लिए अतिथि कम्युनिटी हॉल पहुचेंगे,इस बीच वे शासी निकाय के साथ बातचीत भी करेंगे।

2:00 बजे से क्रमानुसार करेंगे ये विशेष कार्य-

  • वेस्ट मैनेजमेंट क्लिनिक और सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण
  • प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू के साथ मीटिंग
  • रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक के साथ बैठक
  • अप्लाइड साइंस हॉल में पुरातन छात्रों एवं माता- पिता से बातचीत
  • बृहस्पति भवन में छात्रों से बातचीत
  • नॉन-टीचिंग स्टाफ से बातचीत

दूसरे दिन के अंत में दोनो टीमों की आपसी बैठक होगी।

निरीक्षण के तीसरे और अंतिम दिन में NAAC की दोनो टीमें सुबह 9:00 बजे हेल्थ सेंटर,बैंक, एनसीसी,समेत कई चीजों का मुआयना करेंगी।
तत्पश्चात सभी सदस्य मिल कर रिपोर्ट तैयार करेंगे,और मध्याहन-भोजन के बाद तैयार की गई रिपोर्ट को कुलपति के साथ साझा करेंगे,और दोनो टीमों की रिपोर्ट फाइनल होने के बाद शाम करीब 5:00 बजे सभी सदस्य विश्वविद्यालय से प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment