मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आए दिन अपराधिक गतिविधियां जैसे लड़ाई–झगड़े, मारपीट व गोलियां चलने की खबरे लगतार सामने आ रही हैं। इन सभी गतिविधियों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने सीओ मेरठ के साथ पारस्परिक वार्ता आयोजित की है। दिनांक 22.03.2023 को विवि परिसर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ श्री अरविंद चौरसिया (सर्किल ऑफिसर) सिविल लाइन की पारस्परिक वार्ता सायं 3 बजे बृहस्पति भवन में होगी। अरविंद चौरसिया अपना संबोधन देंगे ताकि छात्र छात्राओं का ध्यान अपराधिक गतिविधियों पढ़ाई की तरफ लगे। इस कक्षा में छात्रों की समस्या भी सुनी जाएगी और उसका निस्तारण भी बताया जाएगा। इस मौके पर सीसीएसयू वीसी सहित विभागो के प्रोफेसर भी मौजूद रहेंगे।