मेरठ। मेडिकल थाना पुलिस ने सीसीएसयू में फायरिंग करने और छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेडिकल थाना पुलिस द्वारा वांछित चल रहे हमलावर-
1.अतुल कुमार यादव पुत्र अनिल कुमार,निवासी ग्राम रानी नंगला थाना हस्तिनापुर
2.सोम पुत्र विमल कुमार, निवासी नेहरू नगर थाना नजीराबाद कानपुर
3.फईम उर्फ चाहत पुत्र मुराद अली निवासी ग्राम बोंद्रा, किठौर
को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बीते बुधवार 1 मार्च को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार नकाब पोशो ने एमएसडब्लू के छात्र हंस चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया था और कई राउंड फायरिंग भी की। हथियारों से लैस ये हमलावर पुलिस के वहा पहुंचने से पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस अज्ञात तहरीर के हमलावरों की जांच में जुटी थी।