दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव के नतीजे सोमवार 25 नवंबर को घोषित हो गए हैं।
DUSU चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम है:-
President – रौनक खत्री (NSUI)
Vice President- भानु प्रताप सिंह (ABVP)
Secretary- मित्रविंदा करनवाल (ABVP)
Joint Secretary- लोकेश चौधरी (NSUI)
साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज के परिणाम भी 24 नवंबर को आ गए हैं
जिसमें अधिकतम कॉलेज में ABVP ने जीत हासिल की है।
- दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
- विवेकानंद कॉलेज
- किरोड़ीमल कॉलेज
- रामानुजन कॉलेज
- स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज
- अरबिंदो कॉलेज
- पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज
- बीआर अंबेडकर कॉलेज
- गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज
DUSU चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और चुनाव के अगले दिन नतीजे घोषित होने थे।
लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के कारण चुनाव परिणाम रोक दिए गए, इसके पीछे मुख्य कारण प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा फैलाई गई गंदगी थी।
DUSU चुनाव के नतीजे घोषित करने से पहले हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को कैंपस की सफाई करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सफाई अभियान शुरू किए गए लगभग 2 महीने बाद हाई कोर्ट ने चुनाव परिणाम जारी करने की घोषणा की और 26 नवंबर से पहले चुनाव परिणाम घोषित करने को कहा। इसके साथ ही DUSU के सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामा साइन कराया गया है जिसके तहत उम्मीदवार जीत के बाद ना ही पटाखे फोड़ सकेंगे और ना रैली निकाल सकेंगे , ऐसा करने पर उनकी जीत खारिज की जा सकती है। एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों के ही दो-दो उम्मीदवार जीते हैं और छात्र संघ अध्यक्ष पद पर इस बार एनएसयूआई का कब्जा हो गया है