भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गुरुवार को नेपाली सेना के मानद जनरल की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया।
मानद जनरलशिप का यह आदान-प्रदान, भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच एक अनोखी और पोषित परंपरा है, जो दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सैन्य संबंधों को उजागर करता है।
भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच मानद जनरलशिप प्रदान करने की परंपरा 1950 के दशक से चली आ रही है। हर तीन साल में भारतीय सेना के प्रमुख को नेपाली सेना का मानद जनरल बनाया जाता है, ठीक ऐसा ही नेपाल के सेना प्रमुख के साथ भारत में भी होता है।
- सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नेपाल के 5 दिवसीय दौरे पर हैं
- इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत करना है
राष्ट्रपति रामचंद्र पाउडेल ने जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को गुरुवार को नेपाली सेना का मानद जनरल किया नियुक्त। उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।
शीतल निवास में अलंकरण समारोह में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी इस सम्मान से नवाज़ा, जिसमें एक बैटन, तलवार और नेपाली सेना प्रमुख की कैप दी गई, यह मानद उपाधि है, इसका नेपाली सेना पर भारतीय सेना का कोई नियंत्रण नहीं है।