भारत में कुछ सालों में ही ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने काफी बढ़त बनाई है।
अनेकों कंपनी की अनेक गाड़ियों के चलते लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि कौन सी गाड़ी उनके लिए बेहतर है।
तो आइए जानते है अगले साल 2025 में आने वाली कुछ गाड़ियों के बारे में।
इनमें सबसे पहला नाम है
- Hyundai Creta EV
भारत की मार्केट में Creta कई सालों से अपनी धूम मचाती आ रही है…इसी के साथ Hyundai अब इसका EV मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 22 से 26 लाख तक होने वाली है।
- Suzuki E Vitara
Suzuki अपने बेहतर माइलेज और कम मेंटिनेंस के लिए भारतीयों के दिल में हमेशा से अपनी जगह बनाए हुए है…सीएनजी , के साथ अब Suzuki अपनी EV गाड़ियों को भी मार्केट में ले कर आ रही है। इसकी कीमत 20 से 25 लाख के बीच होने वाली है।
- Tata Safari EV
स्वदेशी कंपनी टाटा भी अपनी जानी-मानी गाड़ी Safari को अब EV में लॉन्च करने जा रहा है। इसकी कीमत 26 से 30 लाख तक रहने वाली है।
- Renault New Duster
भारतीय मार्केट में पकड़ छूट जाने के बाद Renault अपनी जानी-मानी गाड़ी Duster को नए रूप में लेकर आ रही है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख से लेकर 15 लाख तक होने वाली है।
- Kia Syros
Kia कि यह गाड़ी अपने सेगमेंट की अन्य गाड़ी को गाड़ियों को टक्कर दे सकती है भारतीय मार्केट में कि आपने फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत 6 से 10 लाख के लगभग रहने वाली है।